गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के समीप नये अंदाज में बने कृष्णा ढाबा का शुभारंभ मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के द्वारा किया गया.
कृष्णा ढाबा के प्रोपराइटर डिक्सन राज ने बताया कि कृष्णा ढाबा गम्हरिया सहित आसपास के क्षेत्रों में दस वर्षों से एक विश्वास के साथ अपनी सेवा देते आ रही है. लोगों के स्वाद का खास ख्याल रखा जाता है. यहां स्वादिष्ट भोजन और तरह तरह के नमकीन नास्ता और मिठाईयां बनायी जाती है. लोगों को जिस ज़ायका के स्वाद के लिए प्रखंड क्षेत्र से 20 किलोमीटर की दूरी सफर करके जाना पड़ता था, अब वह स्वाद गम्हरिया के कृष्ण ढाबा में मिलेगा.
मधेपुरा एसपी ने किया फीता काटकर किया गम्हरिया में कृष्णा ढाबा का उद्घाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 19, 2023
Rating:

No comments: