शिक्षक श्री कुमार ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अभिषेक कुमार वर्ग 7 प्रथम, प्रिंस कुमार वर्ग 5 द्वितीय, विकु कुमार वर्ग 5 तृतीय, बालिका वर्ग में ब्यूटी कुमारी वर्ग 7 प्रथम, लक्ष्मी कुमारी वर्ग 5 द्वितीय, गुड्डी कुमारी वर्ग 7 तृतीय स्थान प्राप्त की. आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया. विद्यालय प्रधान अश्विनी कुमार ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को खेल निबंध क्विज प्रतियोगिता एवं रंगोली जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, इससे बच्चों में एक नई उर्जा और सीखने का एक जुनून पैदा होता है. विद्यालय में बच्चे नियमित आ रहे हैं.
प्रधान श्री कुमार ने कहा कि अभिभावकों से आग्रह है कि आप अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का कार्य करें ताकि बेहतर शिक्षा प्रदान किया जा सके. वहीं शिक्षकों में सुनीता देवी, आशीष कुमार रमन, अलका कुमारी आर्य, संगीता कुमारी, रंभा कुमारी, मुकेश कुमार, अनुवाला कुमारी, संजीव कुमार, गोपाल कुमार, प्रशान्त कुमार, संजय कुमार, ब्ररजेन्द् कुमार, टोला सेवक, राजकुमार राजा, प्रभास कुमार, स्थानीय ग्रामीण गोपाल मंडल, बिजेंदर मंडल आदि मौजूद थे. सबों ने कार्य को सराहा.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
No comments: