पांच सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल

बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आज मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर के पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ की.

मुख्य रूप से पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ किया गया. बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आज मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका तथा सहायिका ने प्रखंड अध्यक्ष मंजू कुमारी, प्रखंड सचिव माला कुमारी के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के साथ-साथ धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन के दौरान सेविका सहायिका ने पांच सूत्री मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया. 29 सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिया गया. वहीं जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने सरकारी कर्मी घोषित करने, ग्रुप सी या डी में दर्जा देने, दस हजार रूपये वेतन लागू करने, पूर्व के फैसला पर पहल करने की मांग की.

वहीं मंजू कुमारी ने बताया कि हमारी मांगे तो बहुत है लेकिन मुख्य मांगे अभी पांच हैं :

1. बिहार सरकार द्वारा अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि 10,000 सुनिश्चित किया जाए.

2. "सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बिहार में भी ग्रेच्युटी भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए.

3. केंद्र सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए क्रमशः ग्रेड सी और ग्रेड डी में समायोजित किया जाए, जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त नहीं हो जाता है, तब तक सेविकाओं को 25000 एवं सहायिकाओं को 18,000 प्रतिमाह मानदेय राशि दी जाए.

4. योग्य सहायिका से सेविका में बहाली हेतु अतिरिक्त 10 बोनस अंक देने के प्रावधान को लागू किया जाए एवं सेविका से पर्यवेक्षिका तथा सेविका/सहायिका के रिक्त सभी पदों पर अविलंब बहाली सुनिश्चित की जाए. 

5. 16/05/2017 एवं 20 जुलाई 2022 के समझौते के आलोक में लंबित मांगो को लागू किया जाए.

वहीं सचिव माला कुमारी व रेखा कुमारी ने बताया कि हमारे पूर्व से चली आ रही अन्य मांगे :

1. आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए क्रमशः ग्रेड सी और ग्रेड डी में समायोजित किया जाए. 

2. जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त नहीं हो जाता है. तब तक सेविकाओं को 25000 एवं सहायिकाओं को 18,000 प्रतिमाह मानदेय राशि दी जाए.

3. केंद्र सरकार द्वारा मानदेय में बढ़ोतरी के बाद 50% राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि में वृद्धि करने के प्रावधान को पुनः स्थापित कर लागू किया जाए.

4. 54 दिन हड़ताल उपरांत 16 मई 2017 को हुए समझौते के आलोक में शेष लंबित मांगों का निष्पादन शीघ्र किया जाए.

5. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बिहार में भी ग्रेच्युटी भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए. 

6. परफॉर्मेंस लिंक इंसेंटिव स्कीम (पीएलआई) के तहत प्रोत्साहन राशि 1500 प्रतिमाह भुगतान किया जाए.

7. आंगनबाड़ी विकास समिति द्वारा पारित वाउचर को ही मान्यता दी जाए तथा वाउचर समायोजन कराने की अनिवार्यता से सेविका को मुक्त किया जाए.

8. सेविका सहायिकाओं का कार्य अवधि 8 घंटा निर्धारित किया जाए. 

9. सेवा शर्त के अलावे अतिरिक्त कार्यों के लिए उचित पारिश्रमिक के साथ लिखित आदेश पत्र निर्गत करना सुनिश्चित किया जाए. 

10. प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना का लाभ सेविका/सहायिकाओं को देना सुनिक्षित किया जाए. 

11. गोवा, केरला आदि राज्यों की भांति बिहार सरकार द्वारा 8000 सेविका एवं 5500 सहायिका को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाए. 

12. सेवानिवृत्ति के पश्चात 10000 (दस हजार) प्रतिमाह पेंशन अथवा एक मुस्त 1000000 (दस लाख) की आर्थिक सहायता एवं स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाए.

13. 25,000 राशि सभी सेविकाओं को उत्तम क्वालिटी के एंड्राइड मोबाइल हेतु उपलब्ध कराई जाए एवं रिचार्ज का पर्याप्त राशि सेविकाओं को अग्रिम वार्षिक भुगतान किया जाए. 

14. सेविका सहायिकाओं के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए अनिवार्य छात्रवृत्ति योजना लागू किया जाए.

15. किराए के मकान में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का किराए की रकम में बढ़ोतरी करते हुए प्रतिमाह नियमित भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए.

16. समान काम के लिए समान पारिश्रमिक के मान्य सिद्धांत के तहत मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को भी समान मानदेय दिया जाए.

17. प्री-स्कूल को आंगनबाड़ी से अलग नहीं किया जाए तथा वार्ड पोषक क्षेत्र में ही निर्बाध रूप से स्वतंत्र संचालित करना सुनिश्चित किया जाए.

18. पोषाहार की राशि सभी वास्तविक लाभुकों के लिए वर्तमान बाजार भाव से उपलब्ध कराई जाए.

19. कंटजेंसी राशि का नियमित भुगतान किया जाए. 

20. सहायिका से सेविका में पदोन्नति हेतु अतिरिक्त 10 बोनस अंक देने के प्रावधान को लागू किया जाए.

मौके पर शोभा देवी, पूनम कुमारी, कंचन कुमारी, रेखा कुमारी, नीतू कुमारी, ललिता सोरेन, रिंकू कुमारी, रेणु देवी, कुमारी कंचनमाला, कुमारी अंजना भारती, मीरा देवी, पुतुल कुमारी, ब्यूटी कुमारी, रीमा कुमारी, सुनीता देवी, नीना सिंह, रंजना कुमारी, गुंजन देवी, समीक्षा कुमारी, सुलेखा कुमारी, कंचन कुमारी, रश्मि मुर्मू, मीना देवी, विभा कुमारी, नीतू कुमारी, आशा कुमारी, अनुज रानी, अरुणा देवी, कुमारी सुधा, पूनम कुमारी, नजराना खातून, यशोदा देवी, जयंती कुमारी, वीणा कुमारी, सविता कुमारी सहित प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सहायिका एवं सेविका मौजूद थी.

पांच सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल पांच सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 29, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.