मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के काशीपुर वार्ड 3 निवासी नफीशा अली ने नीट 2023 की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर परचम लहराया. नीट की परीक्षा में सफलता पाकर उसने अपने शहर समेत जिले का नाम रौशन किया है. नफीशा ने कहा कि तीसरी बार में उन्होंने इस परीक्षा को पास करने में सफलता हासिल किया है.
परीक्षा में 680 अंक प्राप्त किया है. नफीसा 2019 में होली क्रॉस मधेपुरा से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद नीट की तैयारी के लिए कोटा चली गई. एलएन कोचिंग संस्थान कोटा में रहकर तीन वर्षो तक कड़ी मेहनत और लगन के बाद उसने यह सफलता हासिल किया है. इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता एवं भाई को दिया है.
नफीसा के पिता रियाज अली प्रैक्टिशनर है, जो लोगों को स्वास्थ्य सेवा देने का काम करते हैं. उनकी माता कसीरा खातून तालमी मरकज (समा उर्दू प्रा. स्कूल) में शिक्षा सेवक हैं. वहीं उसका भाई सैफ अली चाइना में रहकर एमबीबीएस फाइनल ईयर की तैयारी कर रहा है.
NEET में 680 अंक प्राप्त कर नफीशा ने मुरलीगंज सहित जिले का नाम किया रौशन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 16, 2023
Rating:
No comments: