डीएम ने किया कई योजनाओं सहित आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन

जिला पदाधिकारी मधेपुरा विजय कुमार मीणा द्वारा प्रखंड कई योजनाओं  सहित आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन किया गया. जिला पदाधिकारी विजय कुमार मीणा द्वारा प्रखंड के खुरहान में कचरा प्रबंधन अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया.

 इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम मधेपुरा ने कहा कि लोगों के सहयोग से ही पंचायत को स्वच्छ रखा जा सकता है. इसमें आप लोगों की भागीदारी आवश्यक है. वहीं डीएम मधेपुरा ने खुरहान के शिव मंदिर के पास अमृत सरोवर पोखर योजना के तहत पूर्ण किया गया पोखर के जीर्णोद्धार का उद्घाटन किया एवं उन्होंने वृक्षारोपण किया. साथ ही मध्य विद्यालय खुरहान में मेधावी छात्रों को खुरहान के मुखिया मंजु देवी द्वारा उपलब्ध कराये गए पारितोषिक सहित खेल कूद के सामान का वितरण किया गया. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मुरारी प्रताप सिंह के द्वारा दिए गए शुद्ध पेयजल हेतु आर ओ विद्यालय को डी एम ने प्रधान शिक्षक को सोंपा. प्रखंड के किशनपुर रतवारा पंचायत के सुखाड़ घाट स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 112 के नए भवन का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया किया. 

इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. उसमें से छोटे-छोटे बच्चों एवं बच्चियों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र के तहत सरकार कुपोषित, अति कुपोषित सहित धात्री महिलाओं के लिए व्यवस्था की जाती हैं. इसका लाभ उठावे एवं आंगनबाड़ी केंद्र में संचालन हो एवं  बच्चों का पूरा ध्यान रखे. इसमें स्थानीय लोगों का भी सहयोग जरूरी है. 

इस दौरान उप विकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह, अनुमंडल पयदाधिकारी उदाकिशुनगंज, एस जेड हसन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार, बी डी ओ मिन्हाज अहमद, अंचलाधिकारी अभय कुमार, थानाअध्यक्ष उदय कुमार, मुखिया मंजु देवी, पुनम कुमारी, ई नवीन कुमार निषाद, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मुरारी प्रताप सिंह सहित कई पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

डीएम ने किया कई योजनाओं सहित आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन डीएम ने किया कई योजनाओं सहित आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 08, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.