उन्होंने बताया कि इस मदर्स डे स्पेशल थीम "मां का ख्याल पूरे साल" देने का मूल उद्देश्य यह बताना है कि मां हमारे लिए किसी एक दिन के लिए नहीं बल्कि हर दिन हर पल आदरणीय व पूजनीय है. इस मौके पर विगत विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई भी किया गया.
श्रीमती चंद्रिका यादव ने बताया कि विगत दिनों मधेपुरा जिला स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बैडमिंटन बालक वर्ग में आदर्श चंदन विजेता, मोहम्मद कामरान उपविजेता, बालिका वर्ग में राज लक्ष्मी विजेता, ख्याति उपविजेता, टेबल टेनिस में उर्वशी उपविजेता रही. वहीं कबड्डी में विद्यालय के छात्र लक्ष्यराज ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए. विद्यालय द्वारा परिसर में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में नवदीप कुमार, आदित्य अनल प्रथम, अभिनव द्वितीय, कृष्णा तृतीय स्थान पर रहे. इनके साथ साथ साथ विगत महीनों में जी -20 पर आयोजित पोस्टर पेंटिंग, निबंध, कविता में सफल छात्रों के साथ सुशांत प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया गया.
अपने विद्यालय के संचालिका से सम्मान प्राप्त कर छात्र छात्राओं में उत्साह चरम पर देखा गया. अपने संबोधन में विद्यालय संचालिका चंद्रिका यादव ने कहा कि विद्यालय शिक्षण कार्य के साथ साथ विभिन्न विधाओं में बच्चों को दक्ष बनाने में लगातार संकल्पित है. बच्चों की सफलता में शिक्षकों के साथ-साथ माता पिता की भी अहम भूमिका होती है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों सहित सभी छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही.

No comments: