डीपीओ रश्मि कुमारी द्वारा बताया गया कि समाज के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित वर्गों से संबंधित पहली बार माँ बनने वाली गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत दो किस्तों में कुल पाँच हजार रुपये का देने का प्रावधान किया गया है. वहीं यदि दूसरी संतान कन्या शिशु ने जन्म लिया हो तो ऐसे लाभुकों को एक क़िस्त में छः हजार रुपये दिए जाएंगे. इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र के लिए 8 एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्र के लिए 5 आवेदन प्रति आंगनबाड़ी केंद्र के अनुसार कुल-17234 लक्ष्य, विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है.
जिला कार्यक्रम समन्वयक मो. इमरान आलम ने कहा कि इस योजना के पात्र लाभुक होंगे:-
1. जिनका पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख से कम हो
2. मनरेगा जॉब कार्ड धारी लाभुक
3. किसान सम्मान निधि अंतर्गत लाभुक
4. ई-श्रम कार्ड धारी लाभुक
5. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभुक
6. बी.पी.एल कार्ड धारी लाभुक
7. आशिंक या पूर्ण रूप से दिव्यांगजन
8. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महिलाएं
9. गर्भवती एवं धातृ आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका/आशा
वहीं जिला कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार ने कहा कि नए पोर्टल में लाभुकों का मोबाइल नंबर, RCH ID एवं पात्र लाभुक से संबंधित कागजात अनिवार्य कर दिया गया है. लाभुक अपना आवेदन घर बैठे इस योजना के वेबसाइट https://pmmvy.nic.in. पर करके लाभ ले सकते हैं या नजदीक के आंगनबाड़ी केंद्र से संपर्क कर लाभ ले सकते हैं. साथ ही जिला समन्वयक अंशु कुमारी के द्वारा पोषण ट्रैकर के माध्यम से माइक्रो लेवल पर मोनिटरिंग कर डाटा को शतप्रतिशत अपलोड करने के लिए कहा गया.
प्रशिक्षण में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अहमद रज़ा खां, आशीष नंदन, स्वेता कुमारी, निशा कुमारी, मधुरिमा सिंह के साथ-साथ सभी प्रखंड समन्वयक, सभी महिला पर्यवेक्षिका, सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर मौजूद थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 20, 2023
Rating:

No comments: