धार्मिक आयोजन: श्रीमद भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में आज 20 मई से 26 मई तक चलने वाली श्री मद भागवत कथा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा परम पूज्य साध्वी श्री ध्यान मूर्ति जी महाराज के नेतृत्व में शहर के शहर के गोल बाजार ठाकुरबारी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई. छह दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ शुरू किया गया. 

कलश यात्रा में करीब सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और कन्याएं पीला वस्त्र धारण कर सर पर कलश उठाए नगर भ्रमण में शामिल हुईं. कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया. शोभायात्रा में बैंड एवं धर्मध्वजा युक्त झांकी निकाली गई. कलश यात्रा गोलबाजार ठाकुरबारी मंदिर से निकल कर अग्रसेन भवन रोड हाट बाजार, एनएच 107 से, मिड्ल स्कूल चौक मोड़, दुर्गा स्थान चौक दुर्गास्थान परिसर पहुंच कर संपन्न हुई. 


आयोजन समिति के श्री नथमल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रताप अग्रवाल, भरत अग्रवाल, समस्त अग्रवाल परिवार भागवत कथा का प्रारंभ दिन 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किया जाएगा. वृंदावन से पधारीं ध्यान मूर्ति जी महाराज कथा का वाचन करेंगे. 

श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ 20 मई शनिवार शाम 5:00 बजे महामात्य मंगलाचरण से प्रारंभ होगा. 21 मई रविवार को कपिल देवहुति संवाद, 22 मई को श्री ध्रुव चरित्र प्रह्लाद का महामात्य वर्णन होगा, 23 मई मंगलवार को श्री कृष्ण जन्म नंदोत्सव मनाया जाएगा, 24 मई बुधवार को श्री गोवर्धन लीला महोत्सव, 25 मई गुरुवार को श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह महोत्सव, 26 मई शुक्रवार को सुदामा चरित्र और श्री सुखदेव जी गमन का वर्णन होगा.

वहीं श्रीमद् भागवत कथा का प्रसारण शाम 7:00 बजे से संस्कार चैनल ईश्वर टीवी पर किया जाएगा.

धार्मिक आयोजन: श्रीमद भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा धार्मिक आयोजन: श्रीमद भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 20, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.