छात्र संगठन आइसा विश्वविद्यालय में करेगी चरणबद्ध आंदोलन: अरमान अली

बीएनएमयू के पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा परिसर में बीएनएमयू आइसा विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली के अध्यक्षता में छात्र संगठन आइसा की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सदर प्रखंड मधेपुरा का कमेटी का गठन किया गया एवं आगे की चरणबद्ध आंदोलन की तैयारियों की रणनीति पर विशेषकर चर्चा की गई। 

बैठक में मुख्य रूप से भाकपा-माले के जिला संयोजक कॉमरेड रामचंद्र दास, किसान नेता सह वरिष्ठ सीपीआई नेता शंभू शरण भारतीय और आइसा मधेपुरा जिला संयोजक पावेल कुमार भी मौजूद थे। छात्र संगठन आइसा का 9 सदस्यीय सदर प्रखंड मधेपुरा का कमेटी का गठन किया गया। जिसमें जिसमें सोनू कुमार को सदर प्रखंड मधेपुरा अध्यक्ष, आशीष कुमार- प्रखंड सचिव, सौरभ कुमार- कोषाध्यक्ष, राजू कुमार, देवराज कुमार, हिमांशु कुमार, सौरभ कुमार राज, त्रिपुरारी कुमार, ओम कुमार को सदस्य बनाया गया है। बैठक में उपस्थित भाकपा-माले के जिला संयोजक कॉमरेड रामचंद्र दास, शंभू शरण भारतीय और पावेल कुमार ने आइसा के सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही आइसा विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली ने कहा विश्वविद्यालय में अराजकता, भ्रष्टाचार एवं खरीद- बिक्री चरम सीमा पर है। अब बीएनएमयू विश्वविद्यालय में छात्र संगठन आइसा चरणबद्ध आंदोलन करेगी। विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली ने कहा यहां सिर्फ पैरवी पुत्रों और पैसे वालों का बोलबाला है। गरीब एवं दूरदराज से आए छात्रों का शोषण किया जाता है। छात्र संगठन आइसा ने पूर्व में कई भ्रष्ट पदाधिकारियों के खिलाफ आंदोलन एवं तालाबंदी भी किया था। जिसे कुलपति महोदय द्वारा आज तक सकारात्मक पहल नहीं किया गया एवं दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया है अतः छात्र संगठन आइसा अब बीएनएमयू में भ्रष्टाचार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। यहां पीजी का 2 वर्षों का सत्र में 3 वर्ष लग जाता है जो काफी निंदनीय है। बीएनएमयू के सभी पदाधिकारी अपने पद की सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं एवं छात्रों की भविष्य की कोई चिंता नहीं है। अध्यक्ष अरमान अली ने कहा छात्र संगठन आइसा अब अपने सभी नव मनोनीत साथियों के साथ विश्वविद्यालय में चरणबद्ध आंदोलन करेगी। 

मौके कृष्ण कुमार, सन्नी कुमार, अजय कुमार, सोनू कुमार, आशीष कुमार, सौरभ कुमार, राजू कुमार, देवराज कुमार, हिमांशु कुमार, सौरभ कुमार राज, त्रिपुरारी कुमार, ओम कुमार आदि सभी साथी मौजूद थे।

छात्र संगठन आइसा विश्वविद्यालय में करेगी चरणबद्ध आंदोलन: अरमान अली छात्र संगठन आइसा विश्वविद्यालय में करेगी चरणबद्ध आंदोलन: अरमान अली Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 29, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.