![]() |
(क्रिकेट मैच का उद्घाटन करते हुए बैंक अधिकारी विनय झा, डॉ.मधेपुरी एवं एडीएम उपेंद्र कुमारआदि: फ़ाइल फोटो)) |
उनके निधन पर बैंक कर्मियों, खेल प्रेमियों एवं शिक्षाविदों सहित अन्य लोगों ने शोक जताया है। उनके सहपाठी मित्र समाजसेवी- साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हम दोनों पटना साइंस कॉलेज में एक ही साथ पढ़े हैं। तब से ही उन्हें टेबल टेनिस खेलने का जुनून सवार हुआ था जो अंत तक बरकरार रहा। विनय जी क्लास-1 खेल-कमेंटेटर रहे थे। उन्होंने हिंदी में ही नहीं अंग्रेजी में भी धाराप्रवाह कमेंट्री करने की दक्षता हासिल की थी। उन्होंने अत्यंत ही मिलनसार व्यक्ति के रूप में अपनी पहचान बनाई थी।
![]() |
(फ़ाइल फोटो) |
समाहरणालय के ओएस विजय झा, एसबीआई बैंक पदाधिकारी संतोष झा, अधिवक्ता उदय झा, अधिवक्ता दिलीप कुमार झा, बिहार फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान गोदय गांगुली, वालीबॉल के सचिव अनिल राज, क्रिकेट के अध्यक्ष भारत भूषण उर्फ मुन्ना जी, टेबल टेनिस के प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, कबड्डी के लाइफ लाइन सचिव अरुण कुमार, एथलेटिक्स के संत कुमार, स्काउट एंड गाइड के आयुक्त जयकृष्ण यादव, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार झा, हरेराम कामती, मोहन जी सरीखे अन्य खेल प्रेमियों ने कहा कि उनके जाने से मधेपुरा के खेल जगत को बड़ा झटका लगा है। खेल से जुड़े खिलाड़ियों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हमने एक अनुभवी मार्गदर्शक खो दिया है।

No comments: