सोमवार की दोपहर में जब आग लगी तो विकास की पत्नी घर से दूर बगीचे में थी. उनका कहना है कि अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. इसकी सूचना जैसे ही अग्निशमन टीम पुरैनी को मिली तो तत्परता दिखाते हुए पुरैनी अग्निशमन की टीम मौका ए वारदात पर पंहुची और आग पर नियंत्रण पाया, जिससे आसपास के अन्य घर जलने से बच गए.
वहीं घर में आग लगने से घर का सारा सामान, सभी कागजात, कपड़ा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. वहीं घटनास्थल पर बीडीओ अरूण कुमार सिंह भी पंहुचे और जायजा लिया. वहीं अग्निशमन टीम पुरैनी के सदस्य पप्पु शर्मा, नंदन शर्मा, वासुदेव साह की तत्परता से बड़ी घटना होने से बच गई.
No comments: