जानकारी देते हुए सदर थाना क्षेत्र के तुनियाही वार्ड 6 निवासी अजीत कुमार ने बताया कि गम्हरिया स्थित भेलवा साइड से रविवार को देर रात लगभग 10 बजे वापस अपने बाइक हीरो ग्लैमर (नम्बर बीआर 19 के. 6036) से मधेपुरा आ रहे थे. इसी दौरान जैसे ही सिंहेश्वर-गम्हरिया पथ पर स्थित भैरवपुर के पास पहुंचा कि पीछे से दो बाइक पर सवार 6 नकाबपोश अपराधियों ने बाइक को ओवरटेक कर रुकवा लिया और हथियार के बल पर बाइक छीन लिया और एंड्रॉयड मोबाइल छीन कर अपराधी वापस सिंहेश्वर की ओर भाग निकला.
इस बावत प्रभारी थानाध्यक्ष रामेश्वर साफी ने बताया कि घटना के बाद अपराधियों के खिलाफ छापेमारी में एक उजले रंग का संदिग्ध अपाची बाईक मिला है. जिसे थाना पर लाया गया है और अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.
No comments: