मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड नं. 4, कृष्णापुरी मोहल्ला की चाँदनी कुमारी ने UGC NET में अंग्रेजी विषय से 97.398% अंकों के साथ सफलता हासिल कर ये दर्शाया है कि इस भाषा पर भी उसकी पकड़ उतनी ही मजबूत है. चाँदनी के पिता ललन कुमार शिक्षक हैं और माता संगीता कुमारी गृहणी.
चाँदनी की सफलता से उत्साहित परिजन बताते हैं कि बचपन से ही मेधावी रही चाँदनी ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन तथा पोस्ट ग्रैजुएशन किया है और इसी वर्ष उसने GATE भी क्वालीफाई किया है. इससे पहले उसने मैट्रिक स्थानीय किरण पब्लिक स्कूल से और इंटरमीडिएट टी.पी. कॉलेज, मधेपुरा से किया था.
अपनी सफलता का श्रेय चाँदनी अपने माता-पिता के साथ अपने नाना अर्जुन प्रसाद यादव और दादा स्व० कमलेश्वरी प्रसाद यादव को देती हैं.
(नि. सं.)
No comments: