इस प्रोग्राम के स्पीकर पेटेण्ट अफसर अभिषेक सेन ने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राईट और पेटेण्ट के बारे में बताया। उन्होंने आई पी आर क्या है इसके प्रकार और आईपीआर का अधिकार धारक कौन हो सकता है, पेटेंट क्या है, पेटेंट कितने सालो का होता है , पेटेंट के प्रकार, पेटेंट कैसे होता है, पेटेंट कौन जारी करता है इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस ऑनलाइन वेबिनार में संसथान के सारे प्राध्यापक और छात्र उपस्थित थे। इस वेबिनार से सभी छात्रों ने पेटेंट फाइल करना सीखा । संसथान के प्राचर्य श्री अरबिंद कुमार अमर ने इस वेबिनार की प्रसंसा की और सभी को नया इनोवेशन पर पेटेंट फाइल करने के लिए प्रोत्साहित किया।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 18, 2023
Rating:

No comments: