शोभायात्रा में भारी संख्या में पुलिस बल एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे. काशीपुर मस्जिद चौक के पास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार एसडीपीओ मधेपुरा जया कुमारी पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र शाह, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आयोजित शोभा यात्रा में इस बार बड़ी संख्या में महिलाएं और लड़कियां भी पारंपरिक वेश में भगवा पगरी धारण कर शोभायात्रा में सम्मिलित हुई. एक दिन पूर्व ही भगवा ध्वज से बाजार, हर गली चौक चौराहे और मुहल्ले को पाट दिया था. शुक्रवार को दिन के 3 :30 बजे शोभायात्रा निकाले जाने से पूर्व बाजार की सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया गया. शोभायात्रा में हर हाथ में भगवा ध्वज, केशरी कुर्ता पर केशरी रंग की पगड़ी अलग ही नजारा पेश कर रहा था.
दुर्गा स्थान चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर मंदिर से भगवान राम व सीता की भव्य झांकी के साथ भगवाधरी निकले तो पूरा बाजार इसमें शामिल होता चला गया. रथ पर राम दरबार की भव्य झांकी का मनोरम दृश्य देखते ही बनता था. रथ पर भगवान श्रीराम, माता जानकी, भाई लक्ष्मण और परम भक्त हनुमान के साथ मौजूद थे. राम दरबार की सवारी जब निकली तो रथ के दोनों और छत्रधारी राम दरबार की शोभा बढ़ा रहे थे. शोभायात्रा जब दुर्गा मंदिर से जयरामपुर चौक गौशाला चौक मस्जिद चौक हरिद्वार चौक गोल अग्रसेन भवन धर्मशाला रोड हाट बाजार मुरलीगंज निकली तो इस दौरान कई घरों से शोभायात्रा पर पुष्प की वर्षा कर उनका स्वागत किया गया.
1 किलोमीटर से अधिक लंबी रही शोभायात्रा में मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्ड के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.
No comments: