इसी क्रम में चौसा प्रखण्ड, धुरिया रसलपुर निवासी 102 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी रघुनंदन झा का देहान्त हो जाने से मर्माहत परिजन से उन्होंने मुलाकात कर उन्हे सांत्वना दिया तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष योगिराज पुरैनी निवासी सऊद आलम साहब के परिजन से मुलाकात की तथा दो मिनट का मौन रखकर कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. उसके बाद उन्होंने जोतैली पंचायत के जेडीयू अध्यक्ष जय किशोर मेहता के आकस्मिक निधन हो जाने से मर्माहत परिजन से मुलाकात किया. पुनः मधुवन चंदरही टोला में मृतक के परिजन से मुलाकात कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. तत्पश्चात बिहारीगंज प्रखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बिपिन कामती के पिताजी की मृत्यु हो जाने से दुःखी परिवार से मुलाकात कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया.
सांसद के साथ प्रो. बिजेंद्र नारायण यादव पूर्व अध्यक्ष जिला जेडीयू मधेपुरा सह सांसद प्रतिनिधि मधेपुरा सह प्रदेश महासचिव जेडीयू, प्रो. सुजीत कुमार मेहता, निखिल सिंह यादव, छात्र जदयू नेता सुमन यादव, सुमन कुमार सिंह, संतोष कुमार संगम, प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव, जवाहर मेहता, निर्मल ठाकुर, बबलु यादव, अभिषेक कुमार ऊर्फ बाबू, अरविंद कुमार यादव ऊर्फ मरर, जेडीयू नेता अमर कुमार यादव, उमेश कुमार साह, रंजन कुमार यादव, टोली जी, संवेदक क्रमशः दिवाकर जी डबलू जी, बबलू जी, आशुतोष कुमार यादव, कशीर उद्दीन आदि कई महत्वपूर्ण लोग उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए।
No comments: