श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन को मिला अंतराष्ट्रीय सम्मान, ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर अवार्ड से सम्मानित
फाउंडेशन के आईटी हेड दीनबंधु शर्मा को मुख्य अतिथि कारगिल युद्ध के योद्धा भारतीय सैनिक दीपचंद और बीकानेर के आईएएस डिविजनल कमिश्नर डॉ नीरज कुमार पवन ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। यह सम्मान फाउंडेशन परिवार के लिए गौरवान्वित होने का पल है, जो जिले के लिए गौरव का बात है।
श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन कोशी में ही नही अब पूरे भारतवर्ष में मानव सेवा से प्रसिद्ध है। फाउंडेशन सदैव लोगों को रक्तदान व हेल्थ से जुड़े समस्याओं में लोगो की मदद करते आ रही हैं, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के तहत हजारों पौधे लगाकर जन- जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाई है।
विगत कोरोना काल में फाउंडेशन ने ऑक्सीजन की व्यवस्था करवा कर मरीजों को मदद करने के काम किया है। संस्था ने सरकारी अस्पताल के उचित व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन व शासन – प्रशासन के साथ मिलकर कोशिश करते रहे हैं। ठंड से ठिठुरते दुखियों को हजारों की तादाद में कंबल वितरण कर समाज ने अलग ही प्रभाव बनाया है।
सम्मानित किए जाने पर ई. शिवप्रसाद टेकरीवाल, आईपीएस विवेकानंद सिंह राठौड़, मधेपुरा जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, फाउंडेशन के संरक्षक अरविंद प्राणसुखका, सेवानिवृत्त चीफ पोस्ट मास्टर भगवानदास टेकरीवाल, पूर्व उप प्रमुख राजेश कुमार झा, अशोक भगत, स्वर्णकार संघ के जिला अध्यक्ष इन्द्रदेव स्वर्ण कार, नगर पंचायत सिंघेश्वर के चेयरमैन पूनम देवी, दिलीप खंडेलवाल, राजेश कुमार राजू, सिंघेश्वर नाथ मंदिर के पुजारी लाल बाबा, व्यापार मंडल सिंघेश्वर के अध्यक्ष शिवचंन्द्र चौधरी सहित अन्य गण्यमान लोगों ने बधाई दी।

No comments: