गर्भवती महिला को लेकर आया था युवक
 दरअसल, शुक्रवार को एक गर्भवती महिला को एक युवक प्रसव कराने के लिए अस्पताल लेकर आया। भर्ती कराने के कुछ देर के बाद विवाहिता ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद अस्पताल से मां की ममता को शर्मसार करती हुई वह महिला युवक के साथ फरार हो गई। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दिन के तकरीबन 2 बजे कथित तौर पर प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान गांव की गर्भवती महिला रानी कुमारी को इनके पति राकेश कुमार ने प्रसव कराने के लिए कुमारखंड सीएचसी में भर्ती कराया। जहां गर्भवती महिला ने नवजात बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के पश्चात जच्चा प्रसव कक्ष के बेड पर ही नवजात बच्ची को छोड़कर फरार हो गई। अस्पताल कर्मी के द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन काफी देर तक नवजात बच्ची की मां अस्पताल नहीं पहुंची।
दरअसल, शुक्रवार को एक गर्भवती महिला को एक युवक प्रसव कराने के लिए अस्पताल लेकर आया। भर्ती कराने के कुछ देर के बाद विवाहिता ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद अस्पताल से मां की ममता को शर्मसार करती हुई वह महिला युवक के साथ फरार हो गई। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दिन के तकरीबन 2 बजे कथित तौर पर प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान गांव की गर्भवती महिला रानी कुमारी को इनके पति राकेश कुमार ने प्रसव कराने के लिए कुमारखंड सीएचसी में भर्ती कराया। जहां गर्भवती महिला ने नवजात बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के पश्चात जच्चा प्रसव कक्ष के बेड पर ही नवजात बच्ची को छोड़कर फरार हो गई। अस्पताल कर्मी के द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन काफी देर तक नवजात बच्ची की मां अस्पताल नहीं पहुंची। 
बच्ची को गोद लेने पहुंची भीड़
जच्चा के अस्पताल लौटकर नहीं आने पर नवजात बच्ची को गोद लेने के लिए अस्पताल में महिलाओं का झुंड आने लगा । नवजात शिशु के संबंध में जानकारी विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान मधेपुरा को दी गई। सूचना मिलते ही संस्थान की समन्वयक सुधा कुमारी ने अस्पताल पहुंचकर सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद नवजात शिशु को अस्पताल प्रबंधन के द्वारा सुपुर्द कर दिया गया। समन्वयक सुधा कुमारी ने बताया कि संस्थान में इस नवजात का पालन-पोषण किया जाएगा।
मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशीष कुमार, जीएनएम सुमेधा कुमारी, जीएनएम चंद्रप्रभा पिंकी, एएनएम आभा कुमारी, प्रभारी बीसीएम प्रेम शंकर कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
March 18, 2023
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
March 18, 2023
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: