इलाज के लिए वे पहले मैक्स हॉस्पिटल में गए थे फिर वहां से नेपाल के न्यूरो हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे थे. इसी क्रम में शुक्रवार देर रात 1:00 बजे उनकी मृत्यु हो गई. मृत्यु की खबर सुनते ही परिजनों के भी कोहराम मच
मृतक (फ़ाइल फोटो) |
बड़ी बेटी अस्मी ने अपने पुत्री धर्म का निर्वहन करते हुए आज दिन के 4:00 बजे पिता को मुखाग्नि प्रदान की.
मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामगुलाम गुप्ता ने कहा कि चंद दिनों से बीमार चल रहे थे. सागर सुमन एक कुशल एवं सुयोग्य शिक्षक के रूप में अपना योगदान बालिका मध्य विद्यालय में दे रहे थे. ईश्वर दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य एवं शांति प्रदान करें. यही मेरी कामना है. जो विभागीय लाभ होगा वह प्रदान किया जाएगा.
No comments: