फुटबॉल कोच डॉ रामकृष्ण यादव के द्वारा सेवानिवृत्त प्राचार्य संतोष कुमार को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. वहीं जिला फुटबॉल संघ के सचिव अमीन्द्र कुमार अमर उर्फ़ मिथुन ने अपने संबोधन में कहा कि मैदान के कायाकल्प में विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार का अहम योगदान है. उनके इस योगदान को स्वर्णिम काल के रूप में याद रखा जायेगा. अतिथियों के द्वारा दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर मैच की विधिवत शुरुआत की गई. मैच के प्रथम हाफ में टाउन क्लब मधेपुरा ने खगड़िया के विरुद्ध 3-2 से बढ़त बना ली लेकिन दूसरे हाफ में खगड़िया के फुटबॉल खिलाड़ियों ने अपने दमखम का परिचय देते हुए मैच को बराबरी पर ला खड़ा कर दिया. इस रोमांचक मुकाबले के अंतिम के मिनट में मधेपुरा के खिलाड़ी अभिजीत ने शानदार गोल दागकर मधेपुरा को 4-3 से जीत दिला दी.
मधेपुरा की ओर से राकेश मुजरिम ने हैट्रिक गोल दागा, वहीं खगड़िया की ओर से वीरू 2, पंकज ने 1 गोल किया. बेस्ट 22 का पुरस्कार मधेपुरा के हरीश को शिक्षक रमेश कुमार के द्वारा प्रदान किया गया. उपविजेता खगड़िया के कप्तान रौनक को डॉ रामकृष्ण यादव ने ट्रॉफी प्रदान किया. इस मैच के विजेता का पुरस्कार मधेपुरा के कप्तान अंशु आनंद एवं उनकी पूरी टीम को सेवानिवृत्त प्राचार्य संतोष कुमार के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया. मैच के मुख्य निर्णायक के रूप में अमोल कुमार, राजकुमार टूडू, सोनू कुमार एवं गुलो कुमार रहे. वहीं मंच संचालन का कार्य आकाश यदुवंशी और कमेंट्री प्रणव कुमार और प्रिंस कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन का कार्य जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष सुशांत कुमार उर्फ बमबम यादव ने किया.
No comments: