रामनवमी के दूसरे दिन बिहारीगंज में निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

बिहारीगंज के जेनरल हाट स्थित जारी रामधुन समाप्ति के पश्चात शुक्रवार की संध्या 03 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, शोभा यात्रा की शुरुआत, जवाहर चौक से की गई

प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में सर्वप्रथम आगे-आगे अश्व दल की टोली, उसके पीछे रथ पर सवार झांकी तथा उसके पीछे-पीछे बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल हुए. शोभा यात्रा की शुरुआत बिहारीगंज के जवाहर चौक से किया गया. जो विभिन्न चौक चौराहे से गुजरते हुए अंत में वापस जनरल हॉट हनुमान मंदिर के प्रांगण में आकर समाप्त हुआ. 

ज्ञात हो कि बिहारीगंज में पिछले कई सालों से रामनवमी के दूसरे दिन ही शोभा यात्रा निकाले जाने की परंपरा रही है. उसी आलोक में उक्त शोभायात्रा निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में राम भक्त पारंपरिक हथियार के साथ भगवा पोशाक में युवा बुजुर्ग बच्चे शामिल हुए. जुलूस कुस्थन बजरंगबली चौक तक गया, इसके पश्चात वापस पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए जवाहर चौक के रास्ते बायपास सड़क मार्ग होकर नया बाजार तक, इसके पश्चात सुभाष चौक से पुनः वापस जेनरल हाट आकर शोभायात्रा का समापन किया गय. 

शोभायात्रा की मॉनिटरिंग एसडीएम राजीव रंजन सिंहा तथा एसडीपीओ सतीश कुमार के अलावे अंचलाधिकारी नागेश कुमार मेहता, थानाध्यक्ष अमित कुमार राय स्वयं कर रहे थे. वहीं कमिटी के अध्यक्ष संजीव आनंद, जीवन कुमार सिंह, मुनचुन, अशोक स्वर्णकार, विवेक कंन्नोजिया आदि शामिल थे.

(रिपोर्ट: रानी देवी)

रामनवमी के दूसरे दिन बिहारीगंज में निकाली गयी भव्य शोभायात्रा रामनवमी के दूसरे दिन बिहारीगंज में निकाली गयी भव्य शोभायात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 31, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.