मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा गांव स्थित काली मंदिर मूँगरहा पोखर परिसर में होने वाले सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर बुधवार को 551 कन्याओं ने भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली. यज्ञ स्थल के पोखर से वृंदावन से आए आचार्य सोनू भारद्वाज और मुकेश भारद्वाज के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश की पूजा अर्चना कराकर जल भरकर सभी देवी देवताओं का आह्वान करते हुए बैंड बाजा और ढोल के साथ कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष, युवक-युवतियां व बच्चे जय विष्णु, हर-हर महादेव, जय श्रीराम, जय हनुमान आदि जयघोष के साथ शंखनाद करते हुए बरदाहा होते जलंधर शिव मंदिर रामपुर, दुर्गा मंदिर बरदाहा, पिपराही, चकला होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे. जहां पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश की स्थापना कराई कलश स्थापना बाद यज्ञ के शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर आसपास का ग्रामीण क्षेत्र भक्ति में माहौल में तब्दील हो गया. विष्णु महायज्ञ कमिटी चंदेश्वरी पासवान, पंचायत के मुखिया राजीव रंजन उर्फ राजू ने बताया गांव के धर्म प्रेमियों के सहयोग से 1 फरवरी से 7 फरवरी तक विष्णु महायज्ञ होंगे इस महायज्ञ में वृंदावन से आए गोविंद राम शास्त्री एवं संतों द्वारा प्रवचन एवम जय बजरंग मिथिला अवध आदर्श रामलीला मंडली मधुबनी द्वारा रामलीला प्रस्तुत किया जाएगा. यज्ञ की तैयारी कई दिनों से की जा रही थी, जिसमें सभी ग्रामीण एवम परमानपुर ओपी पुलिस का सराहनीय योगदान है.
विष्णु महायज्ञ को लेकर 551 कन्याओं ने निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 01, 2023
Rating:
No comments: