चेकिंग के दौरान 26 बाईक चालकों से 95 हजार रुपये जुर्माना की राशि वसूली की गई. एमवीआई ने परिवहन विभाग के टीम के सहयोग से बड़े-छोटे वाहनों के कागजात, हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग जांच कर चालान काटे.
कॉलेज चौक एनएच 106 पर जब चेकिंग शुरू हुई तो इस सड़क पर चलने वाले बाइक, ट्रक, चार पहिया चालकों में हड़कंप मच गया. एमवीआई उपेंद्र राव ने बताया कि वाहनों की विशेष जांच लगातार जारी रहेगी. ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोडेड, पॉल्यूशन, परमिट और दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट, तीन सवारी व अन्य वाहन संबंधी कागजातों की जांच की गई.
उन्होंने चालकों से अपील करते हुए कहा कि बिना कागजात के वाहन नहीं चलाये, बाईक पर ट्रिपल लोडिंग न करें, हेलमेट लगाकर ही बाईक चलाएं.
No comments: