नेताओं ने कहा कि शरद यादव जी के निधन से देश में समाजवादी एवं लोकतांत्रिक आंदोलन को अपूरणीय क्षति हुई है,lवह व्यक्ति नहीं विचार थे, शोषितों पीरितों की आवाज थे l नेताओं ने कहा कि आज केंद्र के सत्ता पर संविधान विरोधी, लोकतंत्र विरोधी ,अमन विरोधी एवं मानवता विरोधी मनुवादी ताकत की कब्जा है l एक सुनियोजित साजिश के तहत भारतीय संविधान एवं लोकतांत्रिक ढांचे को समाप्त कर आर एस एस के सपनों का भारत बनाने के दिशा में अग्रसर है l नेताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मनु वादियों के षड्यंत्र एवं साजिश को किसी भी सूरत में पूरा नहीं होने देंगेl
उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भूपेंद्र चौक पर शरद यादव जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर संकल्प लिया कि मनु स्मृति एवं मनु वादियों के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा l
कार्यक्रम में मुखिया परमेश्वरी यादव, प्रदेश महासचिव देवकिशोर यादव, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रकाश पिंटू, महिला प्रकोष्ठ प्रधान महासचिव कुमारी विनिता भारती, पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अरविंद यादव, युवा राजद प्रदेश सचिव रितेश कुमार यादव, अजय यादव, विकास कुमार, प्रिंस गौतम, अजय राज, जापानी यादव, निशांत यादव, सोनू यादव, जयकांत कुमार, निखिल कुमार, मंजेश यादव, मुरारी यादव, माधव कुमार, ऋषिकेश विवेक, मंजेश कुमार, प्रिय रंजन उर्फ हर्षदीप रौनक, आशीष कुमार डोगरा, अजीत कुमार, विनीत रामायण, संतोष कुमार थापा, रोमित राज, सुनील कुमार, सचिन कुमार, पारस कुमार, नीतीश कुमार, नयन रंजन, विकास कुमार, पवन कुमार, सुनील कुमार, रौनक रोशन, सुमन कुमार विक्रम कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

No comments: