जिसमें शुरूआती दो दिनों में 410 बच्चों ने भाग लिया. छूटे हुए 176 बच्चों में केवल 5 बच्चे 15/12/2022 को आयोजित परीक्षा में भाग लिया. संस्थान के प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार अमर ने उक्त प्रतियोगिता परीक्षा को सफल आयोजन के लिए समन्यवक प्रो. राज कुमार सहित समन्वय समिति के अधिकारी प्रो. कुणाल कुमार, प्रो. मुरलीधर प्रसाद सिंह, डा. मनीष कुमार जायसवाल, प्रो. अखिलेष कुमार, डा. अजय गिरि, प्रो. पंकज कुमार एवं अन्य कर्मियों के सहयोग से सफलता पूर्वक परीक्षा का संचालन संपन्न के लिए बधाई दिया.
इस मौके पर बताया गया कि बी.पी. मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय, मधेपुरा में जिले के लगभग 1000 छात्रों का परीक्षा होना सुनिश्चित था, जिसके लिए उच्च क्षमता की इंटरनेट सुविधा तथा अन्य सुविधाओं का प्रबंध किया गया था. संस्थान के सभी प्राध्यापकों एवं कर्मियों के अथक प्रयास से पूरी प्रतियोगिता शांतिपूर्ण ढंग से हो पाई. प्रो. मुरलीधर प्रसाद सिंह एवं जन संम्पर्क पदाधिकारी प्रो. राज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षा में वर्ग वार प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को 22 दिसम्बर गणित दिवस के दिन ज्ञान भवन पटना में तथा तृतीय से दशम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को बी.पी. मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय, मधेपुरा में पुरस्कृत किया जाएगा.
वहीं प्रो. अखिलेश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी नामांकन ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य के गणितीय प्रतिभाओं को पहचानना तथा साथ ही साथ छात्र/छात्राओं को तकनीकी शिक्षा हेतु प्रेरित करना भी है.

No comments: