इस अवसर पर आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष सीमा गुप्ता ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर हमलोग पर्यावरण और हरियाली के साथ-साथ कामना करते हैं कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद की दीर्धायु आयु एवं सदैव स्वथ्य तथा प्रसन्न रहें और इसी तरह बिहार को विकास के पथ पर अग्रसित करतें रहें.
वहीं प्रो. डा. शशि कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान में वातावरण पूरी तरह से दूषित हो गया है. इस वातावरण को शुद्ध करने के लिए वृक्ष का होना बहुत ही जरूरी है.
वहीं उपमुख्यमंत्री के जन्म दिन पर वृक्षारोपण में युवा नेता राहुल यादव ने कहा कि वृक्ष व हरियाली से इंसानी जीवन में वृद्धि होने की बात भारतीय शास्त्रों में भी कहा गया है.
इस दौरान समुदायिक स्वाथ्य केंद्र प्रभारी डा. ज्ञानरंजन कुमार, सांसद प्रतिनिधि कुंदन बंटी, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष गुलाम नवी, राजद कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र यादव, बिनोद पाटिल, संजय यादव, बिष्णुदेव यादव, मो० शमशेर, सुभाष सुमन, आशीष गुप्ता, अमित गुप्ता, बिरेंद्र बीरू, अजय कुमार, परिचारी रामबाबू सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

No comments: