शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर किया गया प्रतिभागियों का चयन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा के तत्वावधान मे बुधवार को प्रखंड स्तरीय शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग विधाओं में एक-एक सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.

गीत, नृत्य व संगीत कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित छात्र छात्राओं को चयनित किया गया. शैक्षणिक सह सांस्कृतिक कार्यक्रम की गतिविधियों में 100 मीटर लंबी दौड़ में बालक वर्ग से उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मकदमपुर के छात्र अमरजीत कुमार जबकि बालिका वर्ग में एमजेएम पुरैनी की छात्रा सपना, लंबी कूद में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र नीतीश कुमार जबकि बालिका वर्ग में एमजेएम इंटरनेशनल की छात्रा सपना, गायन में सोनाक्षी कुमारी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय औराय की छात्रा, अमृता राव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रौता को नृत्य में, भाषण में एमजीएम इंटरनेशनल पुरैनी की छात्रा प्रतिज्ञा कुमारी जबकि पेंटिंग में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमरैल की छात्रा पार्वती कुमारी को चयनित किया गया है. वहीं बालक कबड्डी में और बालिका वर्ग में कबड्डी में भी छात्राओं को चयनित किया गया है जिन्हें अनुमंडल में होने वाले कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देनी है.

वहीं जानकारी देते हुए एसडीएम उदा किशुनगंज राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने बताया कि आज और कल अनुमंडल में कार्यक्रम आयोजित होगी जिसमें अनुमंडल कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार इस प्रतियोगिता में लॉन्ग जंप, कबड्डी, 100 मीटर दौड़, नृत्य, गायन, पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. 

प्रतियोगिता को लेकर निर्णायक के रूप में अवर निर्वाचन पदाधिकारी उदाकिशुनगंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी उदाकिशुनगंज, यूभीके कॉलेज के प्राचार्य डॉ माधवेंद्र झा, चंद्रकांता कॉलेज के प्राचार्य रविंद्र कुमार रमन, चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार संत, यूभीके कॉलेज के संगीत विभागाध्यक्ष नरेंद्र स्वामी को चुना गया है. वहीं मंच संचालक के रूप में अभिषेक आचार्य को चुना गया है.


शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर किया गया प्रतिभागियों का चयन शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर किया गया प्रतिभागियों का चयन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 09, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.