रिजल्ट को लेकर बी.एड. के छात्रों ने किया विश्वविद्यालय प्रशासन का विरोध

बीएनएमयू के अंतर्गत चल रहे बी.एड. कोर्स सत्र 2020-22 में 1300 छात्रों का परीक्षा परिणाम को लेकर बी.एड. के छात्रों के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन का विरोध किया. सभी छात्रों का कहना है कि परीक्षा होने के 90 दिनों के अंदर परीक्षा परिणाम देना होता है जबकि 5 महीना बीत जाने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन कुमकर्ण की नींद में सोये है.

ज्ञात हो कि CTET 2022 का आवेदन चालू है. ऐसे में बी.एड. सत्र 2020-22 के छात्रों का भविष्य अधर में लटका है. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब परीक्षा परिणाम जारी करें अन्यथा छात्रों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा. 

मौके पर अमोद आनंद, वंदना कुमारी, सुशील कुमार, जितेंद्र कुमार, देवेश कुमार, आकाश कुमार, अभिषेक कुमार, शिवम कुमार, मनीष कुमार, शंकर प्रसाद सुमन, रौनक कुमार, अमित कुमार, संगीता कुमारी, राहुल कुमार, सरोज कुमार, योगेश कुमार, दीपक कुमार, आशीष कुमार, मणिकांत कुमार, शशि भूषण कुमार, रत्नेश कुमार, सुमित कुमार, संजीव कुमार, सुमित कुमार, रितिका कुमारी, सुषमा कुमार, संजीता कुमारी, मौसम कुमारी, प्रिया कुमारी, निशा कुमारी, जूही यादव, प्रियंका कुमारी, पुष्पा कुमारी, निधि झा, ऋतिक राज सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे.

रिजल्ट को लेकर बी.एड. के छात्रों ने किया विश्वविद्यालय प्रशासन का विरोध रिजल्ट को लेकर बी.एड. के छात्रों ने किया विश्वविद्यालय प्रशासन का विरोध Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 04, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.