जीनियस टीचिंग पॉइन्ट कोचिंग के सह-संचालक ब्रजेश राजधान ने कहा कि 26 नवम्बर भारतवासी के लिए स्वर्णिम दिन है, क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान भारतीय विद्वान महापुरुषों के द्वारा 2 वर्ष 11 महीना 18 दिन के कड़ी मशक्कत के बाद तैयार हुआ. जो दुनियाँ का सबसे बड़ा संविधान है. बोली-भाषा, रहन-सहन, खान-पान, संस्कृति, भिन्नताओं वाले देश के लिए एकरूपता लाने वाला संविधान लिखना इतना आसान नहीं था. इस ऐतिहासिक दिन के महत्व को हमारे युवा भी जाने, इसके लिए इस तरह का आयोजन महत्वपूर्ण हो जाता है. भारतीय संविधान के समरसता वाले मार्ग पर ही चलकर आज भारत विकासशील देशों के श्रेणी में अव्वल पर है. उम्मीद है कि जल्द ही भारत के नेतृत्वकर्ता भारत के संविधान के चुनौतियों का समाधान निकाल कर भारत को एक विकसित देश के श्रेणी में खड़ा कर देंगे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 26, 2022
Rating:

No comments: