मामले में जानकारी देते हुए मो आजाद घर काशीपुर मुरलीगंज वार्ड नंबर 1 ने बताया कि आज दिन के 3:00 बजे एक लड़का मेरे दुकान पर आया जिसका नाम नीतीश कुमार घर जोरगामा जो शायद बिजली विभाग में काम करता है कहा कि तुम्हारा मीटर मुरलीगंज का है तुम मीरगंज में कैसे काम कर रहे हो। तो हमने कहा कि हम बिजली विभाग के जे ई साहब से बात किए हैं वह बोले कि यह मुरलीगंज क्षेत्र में ही पड़ता है। आप बिल क्लियर रखिए आर सी और डी सी कटा करके क्लियर रखिए।
यह बार-बार मेरे पास आकर के पैसे की मांग करता था कहता था कि 15 से 20 हजार रुपया लगेगा नहीं तो लाइन काट देंगे आज यही धमकी देने के क्रम में जब हमसे ज्यादा बहस हुई तो हथियार निकाल कर गोली मारने की धमकी दे रहा था ।
इतने में आस-पड़ोस के दुकानदारों ने आकर घेर लिया और हथियार वाले हाथ पर दे मारा उसका हथियार दुकान में गिर गया और मौके से जो 7 लड़के मोटरसाइकिल से आए थे भागने में कामयाब रहे. वहीं उन्होंने बताया कि हमने 112 पर कॉल किया, पर 45 मिनट के बाद पुलिस मौके पर आई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 27, 2022
Rating:
.jpeg)

No comments: