वहीं सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत मरीजों ने बताया कि मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में बीती रात एक विवाह उत्सव के अवसर पर भोज का आयोजन हुआ. इस भोज में 2 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया था. आज दोपहर के बाद धीरे धीरे लोगो की स्थिति गड़बड़ाने लगी. जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. भोज खाने से करीब डेढ़ सौ लोगों के बीमार होने की बात बताई जा रही है.
इस भोज में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने का कारण अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. वहीं अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि खराब भोजन की वजह से फूड पॉइजनिंग हुई है. जिस कारण उल्टी, दस्त, चक्कर आना और बुखार की समस्या देखी जा रही है. जिसका समुचित इलाज किया जा रहा है.
वहीं इस संबंध में एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि इस संबंध में जानकारी मिली है और जांच की जा रही है. लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अस्पताल में चिकित्सक मुस्तैद हैं. सभी मरीजों के इलाज का पुख्ता इंतजाम किया गया है.

No comments: