मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुरैनी थाना में कार्यरत एएसआई प्रभाकर प्रसाद राय दोपहर में अपने रूम को अंदर से बंद कर सो रहे थे. पुरैनी थाना में ही पदस्थापित एक अन्य एएसआई द्वारा जब उन्हें कॉल किया गया तो कई बार कॉल करने के बाद भी जब कॉल रिसीव नहीं हुआ तो रूम को जाकर खट खटाया फिर भी कोई आवाज नहीं आई तो सीढ़ी के सहारे रूम मे गए तो उन्हें बेसुध पाया. आनन-फानन में पुरैनी पुलिस के द्वारा पीएचसी ले जाया गया जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं पुरैनी थाना में कार्यरत पुलिस बल अधिकारियों के बीच ह्रदय गति रुकने से मौत की चर्चा थी.
इस बावत थाना अध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है.
मालूम हो कि वे यहां करीब ढाई साल से पदस्थापित थे. वे समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 22, 2022
Rating:


No comments: