गौरतलब हो कि अपने पिता के एकलौते पुत्र राकेश कुमार पिछले दिनों छठ पूजा के संध्या अर्घ्य देने के उपरांत अपनी ड्यूटी जॉइन करने वाराणसी चले गए थे. जहां आज वाराणसी में नगर निगम की कूड़ा ढोने वाली गाड़ी से और मोटरसाइकिल से टक्कर हो जाने के बाद मौत हो गई.
खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. गौरतलब हो कि राकेश की शादी खोखसी श्याम में कुछ वर्ष पूर्व ही हुई थी. राकेश अपने पीछे अपने 5 वर्षीय इकलौते पुत्र को छोड़ गए. खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. वहीं गांव के संबंधी मृतक के शव को लाने के लिए वाराणसी रवाना हो गए. वहीं राकेश के चचेरे भाई पंकज कुमार भी खबर मिलते ही दिल्ली से रवाना हो चुके हैं.

No comments: