मौके पर हालात ऐसे रहे कि चिराग की आंखें भी नम हो गई. चिराग ने ढांढस बंधाते हुए बिहार की नई सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में अब टारगेट किलिंग हो रही है. अपराध और अपराधियों को संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और जिला प्रशासन को निशाने पर लिया. परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. गौरतलब हो कि बीते दिनों भेलवा अपराधियों को पकड़ने के अपराधियों ने चौकीदार गुरुदेव पासवान को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. चौकीदार के घर पर चिराग पहुंचते ही शहीद चौकीदार गुरुदेव पासवान के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. इसके बाद उन्होंने चौकीदार की पत्नी, बेटी एवं उनके परिजनों को सांत्वना दी.
चिराग पासवान ने कहा कि इस घटना की जानकारी बिहार के मुख्यमंत्री एवं डीजीपी तक दूंगा और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा हो इसकी मांग करूंगा. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पीड़ित परिजनों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि हमसे जितना बन पाया उतना मदद किया है और आगे भी करता रहूंगा.

No comments: