मधेपुरा जिला के चौसा विजय घाट मुख्य मार्ग एस एच 58 पर लौआलगान मोड़ के पास देर शाम सड़क हादसे में 65 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं उनके साथ उनके साले को हल्की-फुल्की चोटें लगी।
बताया जाता है कि मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर लालचंद टोला निवासी रघु शर्मा चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौअलागान पश्चिमी पंचायत अपने ससुराल आया हुआ था और अपने साला के साथ कुछ सामान खरीदारी के लिए चौसा से चौसा आए हुए थे। चौसा से वापसी के क्रम में चौसा विजय घाट मुख्य मार्ग एस एच 58 पर लगान के मोड़ पर एक हाईवा की चपेट में आने से जहां जीजा रघु शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं साला विजय शर्मा को हल्की-फुल्की चोटें लगी।
घटना के बाद चालक हाईवा छोड़कर फरार हो गया है। घायल युवक को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतक व्यक्ति के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है। उधर थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि हाईवा को जप्त कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम में भेज कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
सड़क हादसे में वृद्ध की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 10, 2022
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 10, 2022
Rating:
No comments: