अचानक आग लगने से 4 परिवार के 10 घर समेत लाखों की संपत्ति राख

मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती वार्ड 10 में रात को सोए हुए अवस्था में बिजली के शार्टसर्किट घर में अचानक आग लगने से 4 परिवार के 9 घर समेत घर में रखे अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, आभूषण, बर्तन, खाने- पीने का सामान समेत तकरीबन 8 लाख रुपये की सम्पति जलकर राख हो गया। जिसके कारण अग्नि पीड़ित परिवार लोग खुले आसमान के नीचे अपने-अपने जले आशियाना को देख कर रोते बिलखते नजर आए।

बताया गया कि अग्लाग्गी की घटना में प्रखंड के लक्ष्मीपुर भगवती वार्ड 10 निवासी सियाराम मेहता का 6 आवासीय

घर समेत घर में रखे फर्नीचर का सामान, अनाज, बर्तन,कपड़ा, आभूषण आदि सामान जलकर राख हो गया। जबकि श्रीराम मेहता का 2 घर समेत घर में रखे बर्तन कपड़ा, अनाज, फर्नीचर आदि जलकर खाक हो गया। वहीं संदीप मेहता का 1 घर समेत घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जबकि महेंद्र मेहता का घर समेत घर में रखे सारा सामान जल कर राख हो गया।

अगलगी की घटना में उक्त अग्नि पीड़ित परिवार के तकरीबन 8 लाख रुपये की संपति जलकर राख होने का अनुमान लगाया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तक सारी संपत्ति जलकर राख हो गए थे । अग्नि पीड़ित परिवार से पंचायत के जनप्रतिनिधि मिलने पहुंचे और सरकारी मुआवजा की मांग किया। अग्नि पीड़ित परिवार के बीच समाजसेवी मिंटू चौधरी ने सभी अग्नि पीड़ित परिवार के बीच तत्काल राहत सामग्री किट का वितरण किया। 

सीओ शशि कुमार ने कहा कि राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही आपदा प्रबंधन के तहत सरकारी स्तर पर मिलने वाली सहयता राशि के चेक का वितरण करने की कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

अचानक आग लगने से 4 परिवार के 10 घर समेत लाखों की संपत्ति राख अचानक आग लगने से 4 परिवार के 10 घर समेत लाखों की संपत्ति राख Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 11, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.