काशीपुर चौक से सोनी मध्य विद्यालय जाने वाली सड़क पर कबाड़ीखाना के निकट बिजली के तीन पोल अचानक गिर गए । पोल गिरने की वजह से स्थानीय लोगो मे अफरा - तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
इतना ही नहीं स्थानीय लोगो ने बताया कि विद्युत् विभाग की लापरवाही के वजह से आज बड़ी दुर्घटना होते होते रह गई । तीन पोलों में एक लोहे का और अन्य दो सीमेंट का नया पोल है। जिसपर 11 हजार वोल्ट का तार संचालित है। बताया कि पोल गिरने के बाद भी उक्त तारों में विद्युत् प्रवाहित हो रहा था। विभागीय अधिकारी को सूचना देकर लाइन कटवाया गया। पोल गिरने की वजह से घंटों सड़क बाधित रहा।
मामले में कनीय अभियंता रंजीत कुमार देव ने बताया कि तीनों को बदलकर नया पोल लगाया जा रहा है। इसके बाद विद्युत की सप्लाई दी जाएगी।
(नि. सं.)
No comments: