पीड़ित गुरुदेव ने बताया कि चारों अपराधी को देखकर मुझे शंका हुआ तो वहीं एक व्यक्ति के दरवाजे पर गाड़ी लगा कर आंगन की ओर भाग गए जहां कोई नहीं था. एक महिला आंगन में थी. उसके घर में घुसकर गेट लगा लिए. अपराधी पीछा करते हुए महिला को भी सामान का भय दिखाकर घर से जबर्दस्ती निकाल कर एक लाख रु. और मोबाइल छीन लिए जिसका विरोध करने पर मेरे उस ऊपर चाकू से बार करने लगे. उस दौरान चाकू मेरे गर्दन और सर पर चला दिये और पैसा लेकर चित्ति गांव तरफ भाग गए।
महिला के हल्ला करने पर ग्रामीणों ने पहुंचकर उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ़ लाया गया । पीड़ित ने बताया कि वह समता बैंक की सुपौल शाखा के लिए कलेक्शन एजेंट का काम करता था। वहीं ग्रामीणों द्वारा घैलाढ़ थाना को सूचना दी गई. सूचना पाते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष जगदीश कुमार यादव घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। थाना अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि घटनास्थल सुपौल जिला के सीमावर्ती क्षेत्र कजहा गांव में है. पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।
No comments: