छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि युवा नेता प्रिंस गौतम ने कहा कि बच्चों के प्रदर्शन को देखकर लगा कि जीनियस टीचिंग पॉइन्ट के छात्र-छात्रा सचमुच जीनियस है। आयोजक को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के अवसर से छात्रों की प्रतिभा निखरती है। कोचिंग संचालक नवीन कुमार ने 15 अगस्त के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कोचिंग के सह-संचालक ब्रजेश राजधान ने कहा कि हमारा उद्देश्य किताबी ज्ञान के अलावे सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभाशाली छात्रों के हौसलों को पंख लगाना है।
क्विज, राष्ट्रीय गीत, डांस नाटक, चुटकुला व भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। अमृत महोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर वरीय शिक्षक तेजनारायण यादव, अरुण यादव, राजेश सिंह, रतन कुमार, अंकित आनन्द, प्रवेश कुमार, नीरज कुमार, राजेश कुमार, डेविश राज, चंद्रहास शर्मा, विकास शर्मा के अलावे अभिभावक आलोक यादव, अनिल बाबू , विमलेश झा व सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 17, 2022
Rating:

No comments: