मधेपुरा जिला के घैलाढ़ परमानपुर ओपी क्षेत्र के घोपा गांव वार्ड नंबर 10 में शराब तस्करों के घर छापामारी करने के दौरान तस्कर पुलिस के साथ हाथापाई करने लगे जिन्हें गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया।
परमानपुर ओपी एएसआई विजय प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि मध निषेध पटना कंट्रोल रूम से सूचना के आलोक में उमेश यादव घोपा वार्ड नंबर 10 के घर सत्यापन और कार्रवाई करने गए तो पुलिस गाड़ी को देखते ही एक नाबालिक लड़की हाथ में प्लास्टिक का गैलन लिए हुए बंसवारी की ओर भागने लगी । जब उसका पीछा करने के लिए पुलिस दौड़ी तो उमेश यादव के पुत्र नीतीश कुमार ने पुलिस को पीछे से पकड़ लिया और पुलिस के साथ हाथापाई करने लगे। तब तक में लड़की गैलन लिए कहीं छुप गई,
काफी खोजबीन करने के बावजूद पता नहीं चला तो नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा गया।
शराब तस्कर के घर छापामारी के समय लड़की गैलन लेकर भागी, मुकदमा दर्ज और एक गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 20, 2022
Rating:

No comments: