चुनाव बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा भेजे गये पर्यवेक्षक प्रफुल्ल रजन वर्मा (टूर्नामेंट कमिटी के चैयरमेन) एवं मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के निर्वाचन पदाधिकारी अधिवक्ता अजिताभ कुमार भारती और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता की देख रेख में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.
निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि संघ के सभी कार्यकारणी पदों पर एक-एक ही नामांकन रहने के कारण, अध्यक्ष भानू प्रताप, उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, सचिव राजीव शर्मा, संयुक्त सचिव अंगद कुमार यादव, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर कुमार एवं क्लब प्रतिनिधि- त्रिलोक नारायण को निर्विरोध निर्वाचित किया गया.
जिसमें मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष भारत भूषण की भूमिका सराहनीय रही. श्री भूषण ने कहा कि मधेपुरा जिला क्रिकेट का पुराना इतिहास रहा है. नई टीम में युवाओं को जिम्मेदारी मिली हैं, उम्मीद हैं मधेपुरा क्रिकेट संघ नई ऊंचाइयों की लकीर खीचेंगे और ऊर्जा के साथ लीग की तिथि निर्धारित की जायेगी. खिलाड़ी अपने आप में अनुशासन का पालन अवश्य करेंगे.
मौके पर संघ के पूर्व अध्यक्ष भारत भूषण, बिहार फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बी.एन. गांगुली, सुमित आनन्द, राहुल यादव, राजेश कुमार राजू, बिट्टू यादव, आलोक, सुनील, रोहित, अजहर, एहसान, सैफ,जीशान एवं सभी क्लबों के अध्यक्ष एवं सचिव मौजूद थे.
(नि. सं.)

No comments: