मिली जानकारी अनुसार मोटरसाइकिल सवार युवक तीज पर्व को लेकर अपने घर से चौसा थाना अन्तर्गत टीलाराही स्थित ससुराल जा रहा था। इसी बीच मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे के आसपास एनएच 106 पर कड़ामा और सपरदह के बीच अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल सवार को अकेला पाकर और बारिश की वजह से सुनसान सड़क को देख युवक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और मोटरसाइकिल सहित नकदी लूटपाट कर उसे दो गोली मारी. गोली युवक के पेट व पीठ के पजरा में लगी। गोली बारी की घटना की सूचना पाकर सपरदह और कड़ामा के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुरैनी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुरैनी थाना पुलिस एंबुलेंस सहित घटनास्थल पर पहुंची और युवक को उदाकिशुनगंज अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।
इस बावत थाना अध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया कि परिजनों को घटना के बाबत सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया कि पुलिस अपराधियो के खोजबीन में जुट गई है जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 30, 2022
Rating:


No comments: