मधेपुरा टीम:
शिवम यादव "कप्तान", अमृत राज आनंद, हर्ष राज, आदर्श कुमार, उज्जवल सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार, रितिक रोशन, अभिषेक कुमार, आत्मानंद.
सहरसा टीम:
आर्यनआनंद "कप्तान", गौरव कुमार, आकाश कुमार, दिलखुश कुमार, रोहन राज, अमरजीत यादव, शिवम आर्यन, आर्यन कुमार, चिराग पासवान, अरहम जुल्फीकार, प्रशिक्षक- पेंबा लामा भूटिया.
प्रतियोगिता स्थल पर जाने से पूर्व मधेपुरा जिले के पी.वी. वर्ल्ड स्कूल मधेपुरा की प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी ने बधाई देते हुए कहा कि अच्छा प्रदर्शन कर लौटने पर इन सभी को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही अधिकांश खिलाड़ी पी.वी. वर्ल्ड स्कूल मधेपुरा के ही हैं. प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी ने कहा कि हमारे स्कूल के बच्चे आज राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जा रहे हैं. कल राष्ट्रीय प्रतियोगिता और फिर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इन्हीं शुभकामनाओं के साथ टीम को रवाना किया.

No comments: