भाभी ने कराई देवर की शादी तो देवर के पूर्व प्रेमिका ने कर दी भाभी की पिटाई

मुरलीगंज में भाभी ने कराई अपने देवर की शादी तो आक्रोशित देवर की प्रेमिका ने भाभी की जमकर पिटाई कर दी. मामला दिग्घी पंचायत के साहेबगंज इटहरी वार्ड नंबर 9 का है. जहां एक महिला ने गांव के ही एक लड़की पर मारपीट का आरोप लगाया है. 

पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन देने के उपरांत जानकारी देते हुए बताया कि करीब 3 माह पूर्व उनसे अपने देवर की शादी कराई गई थी. इससे पूर्व उनके देवर का गांव में ही किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. देवर के शादी के 3 माह के उपरांत भी उसकी प्रेमिका का गुस्सा ठंडा नहीं पड़ा और मौका देख कर आज दोपहर बाद जब प्रेमी की भाभी अपने घर के पीछे जब अपने सब्जी बागान में सब्जी तोड़ रही थी तो प्रेमिका ने लाठी डंडे से प्रेमी के भाभी की जमकर पिटाई कर दी.


भाभी ने कराई देवर की शादी तो देवर के पूर्व प्रेमिका ने कर दी भाभी की पिटाई भाभी ने कराई देवर की शादी तो देवर के पूर्व प्रेमिका ने कर दी भाभी की पिटाई Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 23, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.