आज खेल में महिला वर्ग मे के पी महाविद्यालय के महिला खिलाड़ी एवं पार्वती साइंस कॉलेज महिला खिलाड़ियों के बीच की वॉलीबॉल फाइनल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें शुरू से ही बढ़त बनाते हुए पार्वती साइंस कॉलेज की छात्राओं ने फाइनल मैच अपने नाम किया।
पार्वती साइंस कॉलेज की छात्राओं में खुशबू कुमारी, रानू कुमारी, सीता कुमारी, सावित्री कुमारी, पूजा कुमारी, प्रियंका कुमारी ,पूजा कुमारी, और प्रीति कुमारी ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।
वहीं पुरुष वर्ग में आज फाइनल मैच आर एम कॉलेज सहरसा और ईस्ट एंड वेस्ट बी एड कॉलेज के बीच मैच खेला गया। दोनों ही टीम में अपना बेहतर प्रदर्शन कर रही थी ,उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए आर एम कॉलेज की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। आर एम कॉलेज की टीम में प्रकाश कुमार, रितिक कुमार, विशाल कुमार, मनमोहन कुमार शर्मा, कार्तिक कुमार, सुमन कुमार, राजेश कुमार, राज भुवन, कुमार विरेंदर, गुड्डू कुमार, सूरज कुमार, उज्जवल कुमार ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर जीत की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
ईस्ट एंड वेस्ट की टीम अंकुश कुमार को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया । मैन ऑफ द मैच आर एम कॉलेज के विशाल कुमार को दिया गया, छात्राओं में मैन ऑफ द मैच पी एस कॉलेज की सीता कुमारी को दिया गया, वहीँ मैन ऑफ सीरीज के रूप में कोमल कुमारी के पी कॉलेज को दिया गया ।
मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे डॉ. जवाहर पासवान, प्रधानाचार्य के.पी.कालेज मुरलीगंज, डॉ. महेंद्र मंडल, डॉ. एम डी अली अहमद मंसूरी,डॉ. सुशांत सिंह, डॉ. विजय कुमार पटेल,डॉ. शिवा शर्मा, डॉ. सज्जाद अख्तर,डॉ. चंद्रशेखर आजाद,डॉ. रविंद्र कुमार,डॉ. किरण डॉ. दीपा कुमारी, डॉ. प्रीति कुमारी, डॉ. राजीव जोशी, डॉ. संजय कुमार, डॉ. त्रिदेव निराला, डॉ. अमीत रंजन, डॉ. अखिलेश मिश्रा, डॉ. जयंत ठाकुर, नीरज कुमार निराला, देवाशीष देव, कुमार इंदु भूषण, राजकुमार यादव, संत कुमार, अभिमन्यु कुमार, राजेश कुमार , महेश राम आदि उपस्थित थे.
No comments: