उन्होंने कहा कि पंचायत में प्रसंस्करण इकाई के बन जाने से पंचायत के सभी वार्डों से जैविक एवं अजैविक कचरा एकत्रित कर उसे अलग अलग कर जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रसंस्करण इकाई मैं पंचायत स्तर से सभी घरों से जो भी अपशिष्ट पदार्थ मिलेगा उसे रिक्शा या ई-रिक्शा के माध्यम से इस इकाई तक लाया जाएगा और इसके बाद कंपोस्ट पीठ का निर्माण किया जाएगा। इसके ठोस एवं तरल पदार्थ को अलग अलग रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि अजैविक कचरा जैसे प्लास्टिक को यहां पर रिसाइकल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे प्राप्त राजस्व से पंचायत में स्वच्छता संबंधी कार्यों पर राशि खर्च की जाएगी।
मौके पर पीओ दिनेश मांझी, बीसी राजकमार रंजन पीटीए आशीष कुमार एवं वीर अभिमन्यु प्रसाद राघव, मुखिया रंभा देवी, पंचायत समिति सदस्य उमा देवी, विश्वनाथ साह, नरेश कुमार, पीआरएस प्रमोद कुमार, सूरज कुमार, सीएलटीएस सुशील पासवान, योगेंद्र ऋषिदेव ,बहादुर सरदार, ब्रह्मदेव मंडल, महेश कुमार, सेवक कुमार शर्मा , सुरेंद्र साह सहित विभिन्न वार्ड सदस्य , स्वच्छता कर्मी एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी | मधेपुरा टाइम्स)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 29, 2022
Rating:

No comments: