मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता, बीएनएमयू जीवविज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री, आयरन लेडी इंदिरा गांधी का पूरा देश ऋणी है । एनएसयूआई जैसे लोकतांत्रिक छात्र संगठन की स्थापना निश्चित रूप से एक ऐतिहासिक निर्णय था। आज यह संगठन देश के करोड़ों छात्र - छात्राओं की आवाज बनी हुई है । उनके सम्मान, अधिकार और हितों की लड़ाई लड़ रहा है ।
कार्यक्रम का नेतृव कर रहे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा की एनएसयूआई देश का एकमात्र लोकतांत्रिक है । यह केवल छात्र - छात्राओं के अधिकार के लिय संघर्ष ही नही करती है बल्कि देश के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए बेहतरीन नेतृत्वकर्ता भी तैयार कर रहा है । उन्होंने कहा की एनएसयूआई आज देश के छात्र - छात्राओं का का आवाज उठाने वाला एकमात्र संगठन । जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा की आज जिस प्रकार से मोदी सरकार लगातार छात्र, युवा विरोधी नीतियां ला रही, महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण जैसे आत्मघाती फैसले ले रहे जिससे देश की लगभग पूरी आबादी पर दुष्प्रभाव परेगा । इसके खिलाफ हमें एकजुट होने की जरूरत है । एनएसयूआई मधेपुरा इकाई छात्र के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाकर कर बड़े स्तर पर जनांदोलन की शुरुआत करेगी ।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से एनएसयूआई छात्रनेत नवीन कुमार, प्रिंस कुमार, जितेंद्र कुमार जीतू, रंजीत कुमार, ई. रवि रंजन, चंदन कुमार, अमित कुमार, सुमन झा, अजय कुमार, मिथलेश कुमार, धनंजय कुमार, मनीष कुमार, अभिकाश कुमार, गुड्डू समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे ।

No comments: