लोगों ने आनन फानन में फायर ब्रिगेड वाले को फोन किया. 4 छोटी और 2 बड़ी दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुँची और आग बुझाने में जुट गई लेकिन तब तक अस्थाई और फुटकर यानि कुल मिलाकर 26 दुकानों को आग ने लील लिया. जिसमें लगभग 50 लाख की संपत्ति जल कर ख़ाक हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार रात 1 बजे के करीब अचानक एक नई दुकान से आग की लपटें निकलने लगी और देखते ही देखते आग ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया. जिसपर कुछ लोगों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना लोगों को दी. उसके बाद लोगों ने अग्निशामक विभाग को सूचना दिया. आग की विभिषिका को देख कर सिंहेश्वर से छोटी दमकल की गाड़ी आग बुझाने पहुँची. उसके बाद मधेपुरा से एक छोटी, एक बड़ी दमकल, मुरलीगंज से एक छोटी दमकल, गम्हरिया से एक छोटी दमकल और उदाकिशुनगंज से एक बड़ी दमकल की गाड़ी आग बुझाने पहुँची. दमकल की गाड़ी में पानी खत्म होने पर पीएचईडी से पानी भर कर सुबह 5 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका.
इस भीषण अग्निकांड में 9 अस्थाई दुकानें सहित 17 फुटकर दुकान देखते ही देखते जल कर राख हो गया और इस आग से लगभग 50 लाख से अधिक की क्षति बताई जा रही है. साथ ही उसमें 9 अस्थाई आग से जलने वाले दुकान 1. धीरेंद्र यादव चप्पल दुकान, 2. दीपक यादव गैस चूल्हा दुकान, 3. पवन कुमार साह शीशा फोटो दुकान, 4. रवि कुमार जनरल स्टोर, 5. शंकर गुप्ता कपड़ा एवं रेडीमेड दुकान, 6. धिरेंदर 7. धीरेंद्र यादव कपड़ा एवं रेडीमेड दुकान, 8. रविंद्र यादव कंप्यूटर दुकान, 9. देवनारायण यादव लोहा दुकान, और बाकी फुटकर दुकान 1. मो. कलीम इलेक्ट्रॉनिक दुकान, 2. सोनू शर्मा लोहा दुकान, 3. मो. झबरू और 4. मो. मकसूद मीट हाउस, 5. श्यामसुंदर चौधरी हारमोनियम दुकान, 6. दिनेश यादव पिंटु शर्मा अल्मुनियम शीशा दुकान, 7. मोनू शर्मा अल्मुनियम वेंडिंग दुकान, 8. दिलीप शर्मा फर्नीचर हाउस, 9. मो. रिजवान आलम ट्रेलर्स एवं कपड़ा दुकान, 10. संजय रजक जूता चप्पल दुकान, 11. धनेश्वर रजत लॉन्ड्री दुकान, 12. मो. जब्बार किताब दुकान,13. मो. बिरंची मीट हाउस, 14. मो. वसीम अहमद चप्पल दुकान, 15. मो. निजाम चिकन दुकान 16. बबलु राजभर, 17. अशोक यादव शामिल हैं.
No comments: