'फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप आदि के जरिए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई': जिलाधिकारी
डीएम ने लोगों से रामनवमी पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। कहा कि हमारी फेसबुक टि्वटर और व्हाट्सएप के जरिए भ्रामक और दुष्प्रचार तथा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रहेगी. किसी भी सूरत में ऐसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई तुरंत की जाएगी. डीएम ने कहा कि पूरे शहर क्षेत्र में सीसीटीवी,और वीडियोग्राफी से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। अफवाह और अप्रिय घटना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि लोगों में सुरक्षा के प्रति विश्वास जगाने के लिए यह मार्च निकाला गया था। इस दौरान लोगों से शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यहां के लोग काफी शांति प्रिय हैं। सदैव आपसी प्रेम व मिल्लत के साथ प्रत्येक पर्व-त्योहार मनाते हैं। रामनवमी में भी लोगों से यही उम्मीद है।
शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाले जाने को लेकर पुलिस प्रसाशन के पदाधिकारी भी अलर्ट मोड पर हैं।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 09, 2022
Rating:


No comments: