मधेपुरा जिला अंतर्गत मुरलीगंज से बिहारीगंज जाने वाली मुख्य मार्ग एनएच 91 के किनारे कार्तिक चौक के समीप स्थित हमारा पेट्रोल पंप से बीते संध्या एक स्कार्पियो सवार ने 30 लीटर डीजल भरा कर फरार हो गया. जिसकी शिकायत नोजल मैन के द्वारा आज दोपहर थाने में दर्ज कराई गई है.
पीड़ित नोजल मैन पंकज कुमार के द्वारा बताया गया कि उजले रंग की स्कार्पियो पर सवार दो व्यक्ति 30 लीटर डीजल भरवा कर बिना पैसे दिए फरार हो गया. घटना की तस्वीरें पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों के आधार पर कार्रवाई करने की मांग की क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी की नंबर स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा है.
वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि लिखित आवेदन के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.
No comments: